लोड हो रहा है...

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर) - अहमदाबाद

innerbanner

हाइपर लिंकिंग नीति

इस वेबसाइट में कई जगहों पर आप अन्‍य वेबसाइटों/पोर्टलों के लिंक से संबंध पाएंगे। ये लिंक आपकी सुगमता हेतु प्रदान किए गए हैं। राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) अहमदाबाद सहबद्ध वेबसाइटों की विषय-वस्‍तु और विश्वसनीयता हेतु जिम्‍मेदार नहीं है एवं उनमें प्रकट दृष्टिकोणों से सहमत हो, यह अनिवार्य नहीं है। इस वेबसाइट पर सहबद्ध की उपस्थिति मात्र या इसका सूचीकरण को किसी प्रकार की सहमति नहीं मान लेनी चाहिए। हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि ये सहबद्ध हमेशा कार्यरत रहेंगे चुकि हमारा सहबद्ध पृष्‍ठों पर नियंत्रण नहीं हैं।

अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों द्वारा राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) अहमदाबाद की वेबसाइट से लिंक

इस साइट पर किसी भी वेबसाइट/पोर्टल से हाइपरलिंक को निर्देशित करने से पहले पूर्व अनुमति की आवश्यकता होती है। इसके लिए अनुमति, उन पृष्ठों पर सामग्री की प्रकृति बताते हुए जहां से लिंक दिया जाना है और हाइपरलिंक की सटीक भाषा यहां एक अनुरोध भेजकर प्राप्त की जानी चाहिए।

Back to top वापस शीर्ष पर