अध्ययन हेतु पाठ्यक्रम
नाईपर अहमदाबाद की स्थापना, औषध विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के दूरदर्शी संवर्द्धन विचारों के साथ वर्ष 2007 में किया गया। उसी समय से हमारें संस्थान के पास, उत्कृष्ट प्रमुख फार्मासिस्टों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के रुप में सेवारत जनों को तैयार करने का उत्कृष्ट ट्रैक रिकार्ड है। नाईपर अहमदाबाद वर्ष 2016 से गांधीनगर में स्थित अपने परिसर में स्वतंत्र रुप से कार्यरत है, संस्थान में केंद्रीय उपकरण एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाओं, पशु गृह और भोजनालय सहित अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में, नाईपर अहमदाबाद आठ विषयों अर्थात् जैव प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक उत्पाद, फार्मास्यूटिक्स, औषधीय विश्लेषण, औषधीय रसायन विज्ञान, फार्माकोलॉजी और टॉक्सीकोलॉजी, चिकित्सीय उपकरण एवं औषधीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों को प्रस्तावित करता है तथा औषधीय प्रबंधन को छोड़कर इन सभी विषयों में पीएचडी कार्य भी प्रस्तावित करता है।
एम.एस. (फार्म) की उपाधि हेतु योग्यताएं
- स्नातकोत्तर उपाधि (एमएस फार्म.) हेतु न्यूनतम 50 वैध क्रेडिट आवश्यक होगी, जिसमें न्यूनतम 32 क्रेडिट पाठ्यक्रम कार्य और 18 क्रेडिट परियोजना कार्य हेतु एवं स्नातकोत्तर उपाधि (एमबीए फार्म.) हेतु न्यूनतम 100 वैध क्रेडिट आवश्यकता होगी। इनमें से 86 क्रेडिट पाठ्यक्रम कार्य तथा 12 क्रेडिट परियोजना कार्य और 2 क्रेडिट ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण (समर ट्रेनिंग) हेतु होंगे;
- उपाधि प्रदान करने हेतु न्यूनतम 6.00 संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत की आवश्यकता होगी;
- जब छात्र/छात्रा उनकी परीक्षाओं हेतु प्रदत्त अधिकतम प्रयास संख्या को लगातार उपलब्ध कराने के बाद भी पाठ्यक्रम को पूरा करने में विफल रहता/रहती है या न्यूनतम संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत अर्जित करने में विफल रहता/रहती है तो उनके कार्यक्रम को बंद कर दिया जाएगा;
- छात्र/छात्रा को उनके पाठ्यक्रम कार्य एवं शोध कार्य के सफलतापूर्वक पूर्ण एवं समापन के पश्चात शोध प्रबंध प्रस्तुत करना होगा;
- शोध कार्य के मूल्यांकन और शोध प्रबंध डिफेंस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के पश्चात ही छात्र उपाधि प्रदान करने हेतु पात्र समझा जाएगा; और
- स्नातकोत्तर कार्यक्रम को पूर्ण करने की अधिकतम अवधि कार्यक्रम में शामिल होने की तारीख से 3 वर्षों की होगी।
- इस संबंध में अन्य विवरण हमारी वेबसाइट पर अपलोड किए गए नाईपर अध्यादेश में उल्लिखित हैं।
उद्देश्य
- व्यावसायिक मानव संसाधन के समग्र विकास हेतु कार्य करना और उद्योग हेतु उत्कृष्ट एवं अच्छी तरह से प्रशिक्षित मानव संसाधन विकसित करना।
- औषध विज्ञान में उन्नत ट्रांसलेशनल अनुसंधान करना।
- चिकित्सा उपकरणों हेतु केंद्र को सशक्त करने के लिए अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देना।
- शिक्षा कार्यक्रमों को सतत संचालित करवाना।